बागेश्वर, मई 14 -- राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा में डायट के तत्वाधान में छह दिवसीय बाल सृजन कार्यशाला का आगाज हो गया है। सीआरसी समन्वयक के नेतृत्व में कार्यक्रम चल रहा है। कार्यशाला में राइंका बागेश्वर, राकंइंका, उर्दू मीडियम तथा गाड़गांव स्कूल के 80 बच्चे भाग ले रहे हैं। संदर्भददाता बाल प्रहरी पत्रिका को संपादक उदय किरौला बच्चों को पर्यावरण, स्वच्छता, लेखन, पठन, चित्रकारी, कविता, कहानी, नाटक और अपने आसपास की चीजों संगृहित जानकारी दे रहे हैं। इस मौके पर डॉ. केएन कांडपाल, हेम लोहनी, हेमलता कनवाल, मनोज कुमार, सरोज टम्टा, डॉ. केएस रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...