नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, व.सं.। रंगपुरी पहाड़ी स्थित घर से छह दिन पहले लापता युवक का शव शुक्रवार की सुबह पास के एक तलाब में उतराता मिला। शव कई दिन पुराना होने के चलते सड़ चुका है। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय अनिल कुमार परिवार के साथ इंदर कैंप, रंगपुरी पहाड़ी पर रहता था। वह एम्स में इलेक्ट्रीशियन था। अनिल 20 जून से लापता था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 27 जून की सुबह एक शख्स ने थाने में फोन कर बताया कि इंदर कैंप के पास तालाब में किसी का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव अनिल निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...