सोनभद्र, नवम्बर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने अभियान चलाकर गलत नंबर प्लेट या बिना नंबर प्लेट के संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। छह दिन में पुलिस ने 363 वाहनों का चालान किया तथा 30 वाहनों को सीज किया है। वहीं इनसे 17 लाख 55 हजार रुपये समन शुक्ल भी वसूला गया है। साथ ही दो वाहनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी के नेतृत्व में आठ नवंबर से 13 नवंबर तक बिना नंबर प्लेट व अवैध डम्पर ट्रक संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनपद पुलिस व यातायात पुलिस ने व्यापक चेकिंग एवं जनजागरूकता अभियान संचालित किया। इस दौरान कुल 1235 वाहनों की जांच की गई। इसमें 363 वाहनों का चालान किया गया तथा 30 वाहनों को सीज किया गया। वह...