भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 22 अप्रैल की रात्री 3 सबौर स्टेशन के आउटर पर हुई घटना के चार दिन बाद भी जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों को कुछ भी हाथ कुछ नहीं लगा है। घटना के खुलासा के लिए रेल आईजी पी कन्नन और रेल एसपी रमण कुमार चौधरी के कड़े सख्ती के बाद भी जीआरपी की टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। दो दिन पहले जीआरपी की टीम ने मृतका का मोबाइल खगड़िया स्थित मुजाहिदपुर उनके गांव जाकर जब्त किया था। जिसे परिजनों ने अब वापस मांगा है। एडीआरएम को भी मामले की जांच दी गई थी। एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि भागलपुर एरिया मैनेजर, आरपीएफ के सहायक कमांडेट और एसीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनी है। परिजन अभी न्याय की आस में भटक रहे हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर के कार्यशैली को लेकर भी परिजनों ने सवाल उठाए है। मृतका का फोन वा...