सोनभद्र, अगस्त 30 -- शक्तिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता नाबालिक लड़की का सुराग अभी तक पुलिस व परिजनों को नहीं लग पाया है। छह दिन बीतने के बाद भी कोई पता नहीं लगने से परिजन परेशान है। पिता की तहरीर पर शक्तिनगर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। दिए पत्र के माध्यम से पिता ने बताया कि 25 अगस्त शाम लगभग चार बजे उनकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री सिलाई कढ़ाई सीखने के लिए घर से निकली थी। काफी देर बाद तक जब वापस नहीं आई तो खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका। शक्तिनगर थाने के उप निरीक्षक दिनेश गौतम ने बताया कि अभी तक नाबालिक पुत्री का पता नहीं लग पाया है। गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...