भभुआ, अगस्त 14 -- (पेज तीन) रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र कुड़ारी में चोरी की घटना के एक सप्ताह बीत गए। मामले में पीड़ित कृष्णा सिंह द्वारा 9 अगस्त को आवेदन दिया गया। लेकिन, आवेदन देने के छह दिन बाद भी इस मामले का पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी। चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया था, जब कृष्णा अपने पिता का इलाज कराने परिजनों के संग बनारस गया था। जब वह वहां से लौटा तो उसके घर के मुख्य द्वार व अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ दिखा। वह 30 जुलाई को अपने पिता को लेकर बनारस गया था और 8 अगस्त को लौटा था। उसने बताया कि कि 1.80 लाख रुपए नकद और करीब 7 लाख रुपए के आभूषण, बर्तन व अन्य चीजों की चोरी हुई है। इस मामले में तीन लोगों को आरोपित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अभी इसकी जांच चल रही है। छह पशु लदे पिकअप के साथ दो तस्कर धराए भग...