प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर की नाबालिग दलित लड़की को केरल ले जाकर जबरन धर्मांतरण कराने और जिहाद के नाम पर आतंकी बनाने के प्रकरण में पुलिस अब तक फरार आरोपी मोहम्मद ताज को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामले के खुलासे के छह दिन बाद भी पुलिस अब तक मोहम्मद ताज तक पहुंच नहीं सकी है। इधर, किशोरी के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के बाद पुलिस ने मामले में पॉस्को व धर्मांतरण की धाराओं बढ़ोतरी की है। फिलहाल किशोरी को अभी भी वन स्टॉप सेंटर में ही रखा गया है। फूलपुर के एक दलित परिवार की 15 वर्षीय लड़की को उसी के गांव की युवती दरकशा बानो आठ मई को अपने साथ केरल ले गई थी। केरल के त्रिशूर में आतंकी संगठन के कैंप में जबरन धर्म परिवर्तन के बाद जिहाद के नाम पर आतंकवाद से जोड़ने का प्रयास किया गया था। बीते 28 मई को पुलिस किशोरी को सकुशल ब...