रुद्रपुर, दिसम्बर 14 -- पंतनगर, संवाददाता। छह दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय के बीटेक फाइनल ईयर के छात्र विवेक की शनिवार देर रात मौत हो गई। विवेक ने 8 दिसंबर को छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया था। परिजनों के अनुसार, वह पढ़ाई के दबाव के चलते मानसिक तनाव और अवसाद से गुजर रहा था। 23 वर्षीय विवेक आर्य पुत्र जगदीश आर्य मूल निवासी गरमपानी, कोश्यांकुटौली नैनीताल हाल निवासी किच्छा पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक फाइनल ईयर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) का छात्र था। आठ दिसंबर की रात विश्वेश्वरैया छात्रावास के कमरे में उसने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते साथी छात्रों की नजर पड़ने पर उसे फंदे से उतारकर विश्वविद्यालय के अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद...