जौनपुर, नवम्बर 25 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सैदखानपुर स्थित नदी में सोमवार को दिन में एक मासूम बच्ची का शव उतराया हुआ मिला। उसकी पहचान छह दिन पहले टंड़वा घाट से गोमती नदी में फेंकी गई डेढ़ वर्षीय रूतबी के रूप में हुई। रूतबी के उसके ही पिता ने बेटे की चाहत में नदी में फेंक दिया था। सोमवार को घाट पर मौजूद कुछ लोग नदी की रेती के पास छोटी बच्ची का शव देखा। तत्काल ग्राम प्रधान राम अवतार यादव को सूचना दी गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी केराकत दीपेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव के कुछ हिस्से जलीय जिवों ने काट दिया है। शव की पहचान के लिए रुतबी के परिजनों को बुलाया गया। बच्ची के स्वेटर और सिर पर लगी टोपी देखकर पहचान हुई। नदी में शव घटना स्थल से ...