प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के काम का पहला चरण पूरा होने में अब महज छह दिन शेष बचे हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों को निर्देश दिया है कि सत्यापन तत्काल कराएं। अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की सूची का मिलान किया जाए। अगर कोई पात्र मतदाता किसी कारण से बाहर रह गया है तो उसे सूची में शामिल करने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबस को आलेख्य प्रकाशन होना है। ऐसे में इस पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा गया है, जिससे सूची एकदम सटीक बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...