शामली, नवम्बर 12 -- गत दिनों शहर के बलवा अंडरपास के पास रेल से कटकर मिले अज्ञात युवक की शव की शिनाख्त गांव खेडीकरमू निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। बुधवार को परिजनों ने शहर कोतवाली पहुंचकर फोटो के आधार पर शव की शिनाख्त की। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा के निकट गत 8 नवंबर को हरिद्वार से उदयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनांक मौत हो गई थी। युवक के पास से कोई आईडी न मिलने से उसके शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। वही गत 7 नवंबर को गांव खेडीकरमू निवासी केला पत्नी राजबीर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बेटे प्रदीप की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को परिजन बेटे को तलाशते हुए कोतवाली पहुंचे और मिले शव की शिनाख्त प्रदीप के रूप में की। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करा...