रामपुर, नवम्बर 13 -- दहेज में पांच लाख रूपये एवं कार की मांग पूरी न करने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पति समेत छह लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली के गांव तोतापुरी निवासी लियाकत ने अपनी बेटी सायरून की शादी कुछ वर्ष पूर्व थाना अजीमनगर के गांव बजावाला निवासी रियाजुल नवी के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ की थी और काफी दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी मे मिले दान दहेज से ससुरालियें खुश नही थे। अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और मांग पूरी न करने पर विवाहिता को प्रताणित करने लगे। जिस पर महिला ने अपने मायके वालों को बताया उन्होंने भी ससुरालियों की मांग पूरी करने में असर्थता जताई। लेकिन दहेज लोभी मानने को तैयार नही हुए। पांच लाख रूपये एवं कार की ...