बांदा, जुलाई 24 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के गांव मलेहरा निवादा निवासी रामसखा ने अतर्रा थाने में ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामसखा के मुताबिक, वर्ष 2018 में बेटी रजनी का विवाह अतर्रा के शुलकथोक मोहल्ला राजनगर निवासी शिवा पुत्र रामसिया अनुरागी के साथ किया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुरालवाले बेटी से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। बेटी ने मांग पूरी करने में असमर्थ बताया तो उसे प्रताड़ित करने लगे। मारते पीटते और खाना भी नहीं देते थे। पीड़ित पिता ने आरोपित पति शिवा, सास पुनिया, ससुर रामसिया, देवर कल्लू व अरविंद व जेठ राममूरत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...