सीवान, मई 4 -- सीवान। जिले में हाल ही में संपन्न पर्व-त्योहारों के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद भी कुछ डीजे संचालकों द्वारा जुलूस में डीजे बजाकर जुलूस लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के छह डीजे संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की गई है।प्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशासन ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित कर दिए गए हैं तथा उनके विरुद्ध दो लाख से चार लाख रुपये तक के बंधपत्र वसूली हेतु अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...