मैनपुरी, नवम्बर 10 -- यातायात माह चल रहा है। इस माह में उन बड़े वाहनों पर विशेष रूप से शिकंजा कसा जाएगा जो बिना नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। प्रमुख सचिव की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ये अभियान एआरटीओ और पुलिस विभाग मिलकर चलाएगा। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होगी उन वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। सरकार के संज्ञान में आया है कि बिना नंबर प्लेट के वाहन मैनपुरी सहित पूरे प्रदेश में दौड़ रहे हैं, इनसे सरकार को राजस्व भी नहीं मिल रहा है और ये नियम विरुद्ध चलाए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने अभियान चलाने के लिए पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखा है। पत्र जारी होने के बाद मैनपुरी में इस अभियान की शुरुआत हो गई है। अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट के डंपर, ट्रकों पर विशेष रूप से कार्रवाई होगी। ज्यादा...