साहिबगंज, जुलाई 3 -- साहिबगंज। संयुक्त स्वास्थ्य भवन परिसर में बुधवार को छह टीबी मरीज को निक्षय मित्र के तहत गोद लेते हुए उन्हें पोषण किट उपलब्ध कराया। मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ किरणमाला ने मंडरो, साहिबगंज व बोरियो प्रखंड के पांच एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक आलोक लता टुडू ने साहिबगंज प्रखंड के एक टीबी मरीज को निक्षय मित्र के तहत गोद लिया। उन्हें पोषण किट उपलब्ध कराया। मरीज को उनके इलाज पूरा होने की अवधि तक प्रतिमाह यह किट उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर डीपीएम, जिला कार्यक्रम समन्वयक (सहिया ), बबलू सिंह, सिंचन पाण्डेय, सोमनाथ साह, आदित्य कुमार, रंजन कुमार, अनिर्वान गोस्वामी, श्रीचंद साह, पीटर, कार्नलियुस सोरेन आदि स्वास्थ्य कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...