गिरडीह, दिसम्बर 7 -- गावां। गावां थाना क्षेत्र के परसौनी, कोनारबांक व पछियारीडीह में अवैध माइका व सादे पत्थर उत्खनन के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया गया। गावां सीओ अविनाश रंजन व पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में परसौनी व कोनारबांक के दो घरों से 6 टन माइका बरामद किया गया। बाद में सीओ व पुलिस इंस्पेक्टर पछियारीडीह पहुंचे जहां सादे पत्थर उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। पदाधिकारियों व पुलिस बल को आते देख सभी मजदूर व माफिया वहां से भाग खड़े हुए। वहां खड़ा एक वाहन भी ट्रैक्टर के डाले को छोड़ इंजन लेकर फरार हो गया। उक्त स्थल से 4 टन सादा पत्थर जब्त किया गया। जब्त सामान को वाहन से गावां थाना लाकर रखा गया है। सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि अवैध धंधेबाजों को चिन्हित किया जा रहा है। सब पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...