बहराइच, फरवरी 17 -- बहराइच। भारत विकास परिषद बहराइच शाखा की ओर से शहर के श्रीदेवी गुल्लाबीर मंदिर में छह जोड़ों का विवाह कराया गया। विवाह में सभी जोड़ों के वर व वधू पक्ष के लोग शामिल हुए। पुरोहितों ने पूरी रीति रिवाज के साथ विवाह कराया। सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया। बहराइच शाखा के सहयोगी संस्था सुहेलदेव एवं रिसिया के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सहयोग किया। प्रांत से आए पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदीप ड्रोलिया, जिला समन्वयक अजय ड्रोलिया, अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सचिव सत्येंद्र निगम, कोषाध्यक्ष प्रखर मित्तल, महिला संयोजिका हेमा निगम, सुहेलदेव शाखा से अध्यक्ष ज्योति जायसवाल, सचिव सुष्मिता वर्मा, कोषाध्यक्ष रत्नाकर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...