फरीदाबाद, जून 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन छह से आठ जून तक किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में जीतने वाले खिलाड़ियों एवं टीम को 25 लाख रुपये का इनाम राशि दी जाएगी। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के लिए आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और पिछले वर्षों की अपेक्षा खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए खेल विभाग के अलावा शिक्षा, पंचायतों को सहयोग किया जएगा। इसके अलावा...