रांची, मई 25 -- खूंटी। खूंटी जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाला खूंटी जिला फुटबॉल लीग आगामी 6 जून से शुरू होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के सदस्य सुनील नायक ने बताया कि लीग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए टीम प्रतिनिधियों को संघ के सह सचिव मनोहर नाग से संपर्क करने को कहा गया है। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना और फुटबॉल को प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...