पूर्णिया, जुलाई 4 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत एवं गोकुलपुर पंचायत क्षेत्र में मुहर्रम कमिटी सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि 06 जुलाई को मुहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व आपसी भाईचारे के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सम्पन्न होना चाहिए। उन्होंने कहा जहां प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होगी, वहां पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी लेकिन मुख्य भूमिका आमजन की ही होगी, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अहम योगदान देते हैं। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिनके नाम से मुहर्रम जुलूस का लाइसेंस निर्गत होगा, वे जुलूस के दौरान अनिवार्य रूप से विडियो कैमरा के साथ उपस्थित रहेंगे। अगर जुलूस निर...