उरई, नवम्बर 4 -- जालौन। मलकपुरा छिरिया सलेमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम औरेखी में पानी की टंकी के पास चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापामारी कर आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत कुमार को सूचना मिली कि ग्राम औरेखी में पानी की टंकी के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच हार-जीत की बाजी लगा रहे ग्राम औरेखी निवासी अवनीश, अहिवरन उर्फ छुन्ना, रमेश कुमार, रोहित कुमार, मानसिंह व नीरज कुमार को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 10000 रुपये नकद, मोबाइल फोन व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सार्व...