वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। छह जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों ने सोमवार को कोडीन कफ सिरप के अवैध क्रय-विक्रय से संबंधित जांच रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) को सौंप दी है, जबकि वाराणसी में जांच अब भी जारी है। सभी फर्मों की जांच पूरी होने के बाद संबंधित दवा व्यापारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी, साथ ही मुकदमे में नाम जोड़ने को लेकर पुलिस से भी चर्चा की जाएगी। अवैध कफ सिरप प्रकरण में वाराणसी की 109 फर्मों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 108 की जांच पूरी हो चुकी है। एफएसडीए की टीम इनके बिल और रिकॉर्ड खंगाल रही है। जौनपुर, कौशांबी, प्रयागराज, आजमगढ़, फतेहपुर और मऊ में मिली संदिग्ध फर्मों की जांच भी संबंधित जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों ने...