पलामू, दिसम्बर 23 -- मेदिनीनगर। पलामू के सभी किसानों के केसीसी ऋण स्वीकृति एवं कृषि ऋण माफी को लेकर विशेष शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जायेगा। यह शिविर नये साल में छह जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। केसीसी ऋण स्वीकृति एवं कृषि ऋण माफी शिविर के प्रति जागरूता के लिए उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को जागरूकता रथ को रवाना किया। रथ से पंचायत स्तर पर केसीसी ऋण स्वीकृति एवं कृषि ऋण माफी के विषय में आमजनों को जागरूक किया जाएगा। किसानों को केसीसी के तहत ऋण स्वीकृत कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...