पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू के सभी किसानों के केसीसी ऋण स्वीकृति एवं कृषि ऋण माफी को लेकर विशेष शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जायेगा। यह शिविर नये साल में छह जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। केसीसी ऋण स्वीकृति एवं कृषि ऋण माफी शिविर के प्रति जागरूता के लिए उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर जागरूता रथ को रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्मय से पंचायत स्तर पर केसीसी ऋण स्वीकृति एवं कृषि ऋण माफी विषय के संबंध में आमजनों को जागरूक किया जाएगा। शिविर में जिन किसानों को केसीसी के तहत ऋण स्वीकृत कराना है, उन्हें अपने साथ शिविर में दो फोटो,आधार कार्ड का फोटोकॉपी,जमीन का अद्यतन रसीद,केसीसी का आवेदन पत्र,घोषणा पत्र एवं मुखिया द्वारा सत्यापित वंशावली लेकर आना होगा। इसी तरह जिन किसानों को अपना ऋण माफी कराना है...