मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया छह जनवरी को मुरादाबाद आ रहे हैं। वह यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि डा. तोगड़िया के रात्रि विश्राम के दौरान आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई जाएगी। इनमें संभल में हरि हर महादेव मंदिर शीघ्र मंदिर बनाने की रणनीति भी शामिल है। इस प्रवास के दौरान वह व्यापारियों एवं चिकित्सकों से भी वार्ता करेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारियां आरंभ कर दी गईं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...