गंगापार, नवम्बर 26 -- प्रयाग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, बेंदौ करछना, प्रयागराज में बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में प्रोडेस्क आईटी, नोएडा की टीम पहुंची। कंपनी ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद कुल छह छात्रों का चयन किया है। चयनित छात्रों को वार्षिक 3.2 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है। इस संबंध में जानकारी प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद मिश्रा ने दी। संस्थान के सचिव विकास सिंह, प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सिंह और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ. मुकेश मिश्रा ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...