पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पोलिटेकनिक पूर्णिया के शाखा यांत्रिकी के छह छात्रों का चयन प्रतिष्ठित एरोस्पेस कंपनी जेई एयरोस्पेस में हुआ है। संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो अमन कुमार राजन ने बताया कि शाखा यांत्रिकी के छात्रों के लिए राजकीय पोलिटेकनिक पूर्णिया में विशेष साक्षात्कार का आयोजन किया गया था जिस में विभिन्न पोलिटेकिनक कॉलेज के कुल 80 छात्रों ने भाग लिया। गहन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद कंपनी द्वारा 15 छात्रों को चयनित किया गया, जिनमे से 06 छात्र राजकीय पोलिटेकनिक पूर्णिया से है। संस्थान के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि राजकीय पोलिटेकनिक पूर्णिया में प्लेसमेंट प्रक्रिया निरंतर प्रगति पर है। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और संस्थान क...