रुडकी, अप्रैल 15 -- बिजली चोरी की शिकायत पर ऊर्जा निगम लक्सर डिविजन की टीम ने सुल्तानपुर और भोवापुर में मंगलवार को छापेमारी की। छापे के दौरान टीम ने भोवापुर के ताहिर हसन पुत्र नूर हसन, यासीन पुत्र मकसूदा, कुर्बान पुत्र अख्तर, अनवार पुत्र मोहसीन तथा सुल्तानपुर में खुर्शीदा पुत्र कलवा व गुलशेर पुत्र शरीफ के घर में बिजली की चोरी पकड़ ली। टीम ने सभी के घरों से कटिया जप्त किया है। लक्सर ईई एसके गुप्ता ने बताया कि सभी छह लोगों के खिलाफ जेई पवन सक्सेना की तरफ से लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। टीम में एसडीओ प्रवेश कुमार, जेई पवन सक्सेना के साथ अशरफ, बंटी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...