उन्नाव, अप्रैल 17 -- उन्नाव, संवाददाता। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद शहरवासियों को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को पूरे दिन दो वार्ड से जुड़े छह मोहल्लों की 13 हजार आबादी को बिना बिजली रहना पड़ा। सुबह 11 बजे बंद आपूर्ति शाम साढ़े पांच बजे के बाद बहाल हो पाई। एसडीओ ने बताया कि पहले के प्रस्ताविक कार्य कराए जा रहे हैं। एक नई 11 केवी लाइन से कई मोहल्लों को जोड़ा गया है ताकि भीषण गर्मी के दौरान लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति में कोई समस्या न हो। असल में, हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी के मौसम में नगर के उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर, पीडी नगर सब स्टेशन से जुड़े शहरवासियों को। यहां गर्मी के दिनों में बिजली की कटौती भी अंधाधुंध होती है। हालांकि, अब दावा है कि इस वर्ष जून-जुलाई की भीषण गर्मी में उपभोक्...