बस्ती, अप्रैल 17 -- बस्ती। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गांधी नगर से पोषित 11 केवी एसबीआई फीडर की विद्युत आपूर्ति गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मनोज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनी बाग के हो रहे रोड चौड़ीकरण कार्य के क्रम में 11 केवी लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। उक्त फीडर के बंद रहने के कारण पक्के, कम्पनी बाग चौराहा, आरकेबीके पेट्रोल पंप, जनता होटल, स्काउट प्रेस, गल्ला मंडी, एसबीआई के पास की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से पानी आदि की व्यवस्था पूर्व करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...