इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। रामलीला रोड फीडर से संबंधित एकता कॉलोनी और विकास कॉलोनी की बिजली रात में करीब 6 घंटे बंद रहने के कारण लोग खासे परेशान रहे । बाद में बिजली विभाग को सूचना दी गई तो मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई चालू की गई। बताया गया है कि रात करीब छह बजे फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई जिससे अंधेरा छा गया। पहले लोगों ने सोचा कि कुछ देर में लाइट आ जाएगी लेकिन जब लाइट नहीं आई तो बिजली विभाग को सूचना दी गई।‌ इस पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फॉल्ट खोजा और फिर मरम्मत का काम शुरू किया तब कहीं 6 घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।हालांकि 9 बजे के बाद बिजली सप्लाई बहाल होने के कारण नलों में पानी भी आ गया। इस क्षेत्र में फाल्ट के कारण अक्सर बिजली सप्लाई बंद हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...