औरंगाबाद, फरवरी 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में निकाले जाने वाले शिव बारात को लेकर शाम से लेकर रात्रि तक लगभग छह घंटे तक में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे बाजार से लेकर पुराना शहर तक का टाउन फीडर वन का क्षेत्र प्रभावित होगा ।टाउन फीडर वन में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कई शिवालयों द्वारा शिव बारात निकाले जाने की जानकारी मिली है।इसके कारण शाम पांच बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक टाउन फीडर वन में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...