सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- जमोली बॉर्डर से लेकर बाबूगंज बाजार तक थमी रफ्तार मार्ग के किनारे गंदगी का अंबार, दुर्गंध से निकलना मुश्किल कूरेभार, संवाददाता। अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। लगातार गैर प्रांत के तीर्थयात्रियों के वाहनों से भीषण जाम लग रहा है। मंगलवार को जमोली बॉर्डर से बाबूगंज बाजार तक अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों के पहिए थमे रहे। रूक-रूक कर पुलिस यातायात बहाल कराने में पसीना से तर-ब-बतर होती रही। करीब पखवारे से लगातार कूरेभार कस्बे में लग रहे जाम से अब स्थानीय लोगों की भी दिनचर्या प्रभावित है। स्कूली बसों, ई-रिक्शा, साइकिल एवं मोटर साइकिल निकला दूभर होने लगा है। समय से बच्चे स्कूल नहीं पुहंच पा रहे हैं तो शिक्षक एवं कर्मचारी भी जाम में फंसकर लेटलतीफी का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को करीब छह घंटे तक अ...