कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी त्रिभुवन निषाद ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उनका बेटा रामू निषाद मंगलवार को अचानक लापता हो गया है। बताया कि उसकी मां ने डांट दिया है। इससे नाराज होकर वह बाइक लेकर निकला है। पिता ने अनहोनी की आशंका जाहिर की। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। रामू की खोजबीन तेज की गई। इसी बीच रामू निषाद पुलिस को तिल्हापुर चौराहा के समीप मिला। रामू को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...