सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर फाफामऊ से चलकर मेरठ होते हुए सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली नौंचदी एक्सप्रेस मंगलवार को करीब छह घंटे की देरी से पहुंची। खास बात है कि बालामऊ में नॉनइंटर लॉकिंग के चलते गाड़ी संख्या 14241 को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। सोमवार की रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर नौचंदी एक्सप्रेस फाफामऊ से रवाना हुई। अगले दिन करीब दो बजकर 17 मिनट पर लखनऊ और छह घंटे की देरी से पांच बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...