रिषिकेष, नवम्बर 13 -- ऋषिकेश में बिजली कटौती मुसीबत बन गई है। गुरुवार को मरम्मत के नाम पर ऊर्जा निगम ने छह घंटे तक कटौती की। जिसके चलते लोग परेशान रहे। प्रगतिविहार व आसपास क्षेत्र में गुरूवार सुबह 11 बजे अचानक बत्ती गुल हो गई, जिसके चलते स्थानीय लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी। सुबह से लेकर शाम करीब पांच बजे तक अघोषित कटौती के चलते ज्यादा परेशानी बिजली पर निर्भर व्यवसायियों को हुई। कटौती से क्षेत्र के करीब 350 उपभोक्ताओं को दिक्कतें पेश आई। बीते कुछ दिनों से ऊर्जा निगम मरम्मत के नाम पर कटौती कर रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नई लाइन बिछाने के साथ ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ रही है। एक सप्ताह के भीतर सभी...