गोरखपुर, जून 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विभिन्न ब्लॉकों के ग्राम पंचायतों में कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने 6 सचिवों का एक दिन का वेतन की कटौती का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कौड़ीराम, सरदारनगर समेत सभी 20 ब्लाक के ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों को कूड़ा कलेक्शन को लेकर प्रतिदिन शाम 5 बजे तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश था। इसके साथ ही इन्हें मुख्यालय में प्रस्तुतिकरण के लिए बुलाया गया था। इनमें से ज्यादातर अनुपस्थित रहे। जिला पंचायत अधिकारी ने कौड़ीराम ब्लाक के सचिव हिमांशु सिंह सिसौदिया, आनन्द कुमार यादव, सुनील कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता और आदित्य सिंह का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में सरदारनगर ब्लॉक के सचिव धर्मवीर यादव का भी वेतन काटा गय...