आरा, अप्रैल 27 -- पीरो, संवाद सूत्र। विधान परिषद् सदस्य और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने पीरो प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में अनूप पटेल, आलोक राय, रामपुलिस पासवान, अशोक राय समेत एनडीए गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। आलोक राय के अनुसार रजेयां में सात लाख 51 हजार रुपये का नाला और स्लैब निर्माण, लहठान गांव में छह लाख 55 हजार रुपये के दो चबूतरे का शिलान्यास किया गया। अगिआंव बाजार में सात लाख 71 हजार 600 रुपये का पीसीसी और लहठान में ही हाईस्कूल के पास लगभग दो लाख रुपये की लागत से रंगमंच के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है। विधानसभा चुनाव के पहले और तेज...