गाजीपुर, अगस्त 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने के लिए छह अगस्त को महिला जनसुनवाई होगी। इसमें जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित थानों के क्षेत्राधिकारी रहेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया है कि महिला जनसुनवाई के लिए सुनीता श्रीवास्तव, सदस्य, राज्य महिला आयोग, नामित है। जनसुनवाई गेस्ट हाउस, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...