दरभंगा, अप्रैल 10 -- हरिहरपुर मालपट्टी गांव निवासी हाफिज शाह ने इसी गांव के रफीक शाह, जमील शाह समेत छह नामजदों के विरुद्ध बेता थाना फर्द बयान के तहत कमतौल थाना में मारपीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि बीते एक अप्रैल को नामजद रफीक के पुत्र तनवीर के बाउंड्री वाल पर चढ़ने से उसकी बाउंड्री गिर गयी। जिससे उसके घर के निकास का पाईप टूट गया। हर्जाना मांगने पर सभी ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...