लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर में खेत की मेड तोड़ लेने के विवाद में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर निवासी सुरेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि मेरे खेत की गाटा संख्या की पैमाइश 19 जुलाई में हुई थी। जिसे कानूनगो लेखपाल व थाना पुलिस की मौजूदगी में कराई गई थी और उसी समय खेत की मेड़ भी बांध दी गई थी लेकिन विपक्षियों ने उस मेड़ को तोड़ दिया। खेत मालिक के कहने पर जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने हसन अली, वारी, सब्बू, रामआसरे, सुरेश और मन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...