फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बजरिया चौकी इंचार्ज समेत छह लोगों के खिलाफ सीजेएम न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। बजरिया जाफर खां की मिथलेश कुमार ीन ेअपनी अर्जी में कहा कि उसका मकान पुलिस चौकी बजरिया कें पास सड़क किनारे है। इसमें वह परिवार सहित रहती है। कुछ महीने पहले रिंकू निवासी हाता पीर अली का किरायेदार दीपक, अभिषेक, अंजली निवासी पल्ला को लेकर आया था। उसके कहने पर तीनो लोगों को अपने मकान के ऊपरी भाग में किराये पर रख लिया। तीनो किरायेदारों को हमारे रहन सहन के बारे में विधिवत जानकारी थी। 3 अक्तूबर को मिथलेश कमरे का ताला बंद करके चावी पूजा के स्थान पर रखकर फतेहगढ़ कचहरी चली गयी थी।परिवार के अय लोग इधर उधर चले गये थे। मौका पाकर तीनो किरायेदारों ने चाबी निकालकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे बीस हजार रुपये व जेवर...