कौशाम्बी, अप्रैल 16 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना इलाके के बहादुरपुर निवासी दुर्जन पुत्र सैकू ने बताया कि उसने बकरे पाल रखे हैं। मंगलवार रात उसने बकरों को घर के बाहर बांध रखा था। इसी दौरान रात में चोर कार लेकर वहां पहुंचे और छह कीमती बकरों को कार में भर लिया। बहू की आंख खुलने पर वह मौके पर पहुंच गई और कार का दरवाजा पकड़कर लटक गई। आरोप है कि चोर कार के साथ महिला को घसीटते हुए ले गए। महिला के गिर जाने के बाद चोर मय कार मौके से फरार हो गए। दुर्जन ने बताया कि वह अपने नातिन की शादी के लिए बकरों को पाल रखा था। पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर देते हुए सीसीटीवी की मदद से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...