सीतापुर, सितम्बर 24 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छह किसानों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य ने सेमरा निवासी श्रीराम व सलेमपुर निवासी बाबूराम को मिक्सर ग्राइंडर, बलसिंहपुर निवासी महावीर प्रसाद को पावर स्प्रेयर, हातापुरवा निवासी दिलीप कुमार व लोधौरा निवासी सुधीर कुमार को सोलर पावर यंत्र व बिसवां निवासी अरूण शंकर अवस्थी को पावर ट्रिजर जैसे उपहार देकर सम्मानित किया। मंडी सचिव ऋषभ जैन ने सभी अतिथियों और किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...