फतेहपुर, अप्रैल 8 -- जहानाबाद। चिलचिलाती धूप में अज्ञात कारणों से गेहूं की पकी फसल धधकने लगी। खेतों से तेज लपटों व धुआं का गुबार देख ग्रामीण फसल बचाने की जद्दोजहद में जुट गए। आग ने एक के बाद एक खेतों को आगोश में ले लिया और आधा दर्जन किसानों की कई बीघे फसल खाक हो गई। बर्बाद फसल को देख किसानों के चेहरो पर मायूसी छा गई। जहानाबाद थाना क्षेत्र के बंथरा व चन्दीपुर के पास मंगलवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से गेहूं की पकी फसलों में आग लग गई। आग की लपटे बढ़ी तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। किसान आग बुझाने तो कई अपनी फसलों को बचाने में डट गए। तेज हवाओं के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों में खड़ी फसल के अलावा खेतों में कटी पड़ी फसल भी धधकने लगी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने कुछ हिस्से में आग से काबू पा लिया। जबकि सूचना के डे...