गाजीपुर, जून 16 -- सैदपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंधित के बाद भी धड़ल्ले से हो रहे उपयोग पर रोक लगाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने स्थानीय बाजार में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने छह फुटकर किराना दुकानदारों से लगभग छह किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया। इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई। नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी ने बताया कि अगर कोई प्रतिष्ठान या व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...