वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भेलूपुर पुलिस ने रविवार को बजरडीहा के गौसिया मदरसा के पास से चाइनीज मंझा बेचते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार किया। उसके पास से छह किलो मंझा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार गौसिया मदरसा के पास चोरी से एक दुकान से अंटी में चाइनीज मंझा बेचने की सूचना मिली। पुलिस ने औचक छापेमारी कर दुकानदार बजरडीहा के जल्ला निवासी संजय प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज करते हुए दुकान में मौजूद छह किलो तक चाइनीज मंझा जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...