मोतिहारी, सितम्बर 7 -- बनकटवा। सूचना के आधार पर जितना पुलिस व बड़हरवा एसएसबी ने थाना क्षेत्र के बनकटवा नहर रोड से गांजा सहित दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी पवन कुमार व अगरवा निवासी अशर्फी राय के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप आने वाली है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जितना पुलिस व एसएसबी के सहयोग से गश्ती तेज कर दी गई । इसी दौरान, दो बाइक से आ रहे तस्करों को रोक कर जांच के दौरान बाइक से 6 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा व बाइक जब्त कर तस्करों को न्यायिक हिरासत भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...