मधुबनी, नवम्बर 24 -- लौकही। अंधरामठ थाना पुलिस ने सुव्वाटोल के निकट छह किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज को पकड़ लिया। धराये की पहचान नेपाल के राजविराज के रूपेश यादव के रूप में की गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बरामद गांजे की कीमत करीब साठ हजार रुपए आंकी गई है। बतादें कि इससे पूर्व भी अंधरामठ थाना क्षेत्र में गांजा बरामद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...